Advice SMS

हिरण की रफ्तार लगभ 90km प्रति घंटा और शेर की 55km प्रति घंटा होती हैं

हिरण की रफ्तार लगभ 90km प्रति घंटा और शेर की 55km प्रति घंटा होती हैं बावजूद इसके अक्सर शेर हिरण का शिकार कर लेता है
आखिर क्यों ??????

क्योंकि ……..
हिरण को यकीन होता हैं कि वो शेर से कमजोर है
और यही खोंफ उसे बार बार पिछे मूड कर देखने पर मजबुर कर देता हैं
और इस दौरान हिरण का हौसला और रफ्तार दोनों कम हो जाते है जिस कारण शेर हिरण का शिकार कर ही लेता है

खुद को कमजोर कभी न समझे कोरोणा काल में भी यही तो हो रहा है

कोराना की घातक शक्ति , मानव प्रतिकार शक्ति की तुलना में बहोत कम है , लेकिन मानव के दिमाग़ में हर क्षण बस यही घूमता रहता हैं कि उसे कोराना हो गया है बस इसी कारण वो इसमें हार जाता है

जबकि इस दौरान उसकी सोच सिर्फ यह होनी चाहिए कि
ये तो नॉर्मल सर्दी बुखार है
ये तो कुछ ही दिनों में ठीक हो जायेगा
हम लोग तो जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे
और वो जल्द ही स्वस्थ भी हो जाते है

So Please
Be Posetive,
Think Positive💐👏🏻💐

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *